1. मेधावी तथा निर्धन छात्र छात्राओं को निर्धन छात्र सहायता कोष से सहायता प्रदान की जाती है।
2. शुल्क मुक्ति आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र गत परीक्षाओं की अंकतालिका की प्रमाणित प्रतियां तथा नए छात्र को यदि गत वर्ष शुल्क मुक्ति की सुविधा प्राप्त हुई हो तो उसका प्रमाण पत्र भी संलग्न करना आवश्यक है ।
3. समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछड़ी जाति के गरीब तथा विकलांग छात्र छात्राओं को निर्धारित मापदंडों के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।