राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर, उत्तराखंड
1 बी0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु छात्रों को तीन विषयों का चयन करना अनिवार्य है। 2 कोई भी छात्र हिन्दी, अंग्रेजी, तथा संस्कृत में से कोई दो विषय ही ले सकता है। 3 कोई भी छात्र मात्र दो प्रायोगिक विषयों का ही चयन कर सकता है।
4 भूगोल के साथ इतिहास का चयन नहीं किया जा सकता है।
5 भूगोल वे ही छात्र विषय के रूप ले सकते हैं, जिन्होने इन्टरमीडिएट में भूगोल विषय पढा हो ।
विज्ञान संकाय
1. बी०कॉम० प्रथम वर्ष में प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने,
(1) इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा वाणिज्य के साथ उत्तीर्ण की हो
(2) इंटरमीडिएट परीक्षा अन्य विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो किंतु उन्हें क्वालीफाइंग परीक्षा अलग से उत्तीर्ण करनी होगी
(3) अनिवार्य विषय पर्यावरण अध्ययन जिससे वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाना आवश्यक है।