राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर, उत्तराखंड

Admission

प्रवेश संबंधी आवश्यक निर्देश

1. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 स्नातक प्रथम वर्ष संकाय वार एवं विषय वार सीटें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई है।
(क) विज्ञान संकाय
       भौतिक विज्ञान  –  60
       रसायन विज्ञान  –  120
       गणित  –  60
       कम्प्यूटर  –  60
       जन्तु विज्ञान  –  60
(ख) वाणिज्य संकाय
        1. बीकॉम प्रथम वर्ष –  80
(ग) कला संकाय  –  B.A. प्रथम वर्ष
       हिन्दी –  60
       अंग्रेजी –  60
       संस्कृत –  60
       राजनीति वि०  –  60
       अर्थशास्त्र –  60
        इतिहास –  60
       भूगोल –  60
       गृह विज्ञान –  60
       समाजशास्त्र –  60
       मनोविज्ञान –  60
2. (क) डाक द्वारा प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा
(ख) आवेदन पत्र भरने से पहले और विषयों के चयन करते समय अभ्यर्थी प्रवेश नियमों को अच्छी तरह पढ़ ले |

3. बी0ए0, बी०कॉम( इंटरमीडिएट कॉमर्स के साथ उत्तीर्ण) बी०एस०सी० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु समकक्ष परीक्षा में (अनुसूचित जाति जनजातिको छोड़कर) क्रमशः 40%, 40% एवं 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । इंटरमीडिएट परीक्षा कला एवं विज्ञान विषयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बी०कॉम० में प्रवेश हेतु समकक्ष परीक्षा में 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश में 5: की छूट होगी।39.99% अथवा 44.9% को क्रमशः 40% अथवा 45% नही माना जायेगा।

4. स्नातक प्रथम वर्ष में सभी संकायों में प्रवेश मेरिट सूची के अनुसार होंगे।

5. प्रवेश प्रक्रिया( प्रवेश आवेदन भरने मेरिट सूची हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करने की तिथि काउंसलिंग की तिथि इत्यादि) की सूचना महाविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी ।

6. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विवरणिका महाविद्यालय की वैबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है, प्रवेशार्थी आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों को पूर्ण करने के बाद निर्धारित तिथि तक कालेज वैबसाइट में अपलोड करेंगे। महाविद्यालय में भरे हुए प्रवेश आवेदन पत्र और संलग्नको (स्थानांतरण प्रमाण पत्र टी. सी.), चरित्र प्रमाण पत्र (सी.सी.) एवं माइग्रेशन की मूल 6. प्रतियां जाति प्रमाण पत्र स्थाई निवास प्रमाण पत्र भारत के प्रमाण पत्र एवं भारांक के प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां इत्यादि) जमा करना आवश्यक है।

7. प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय स्वयं मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है साक्षात्कार की सूचना सूचना पट्ट / वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

8. प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने पर प्रवेशार्थियों की योग्यता सूची जारी की जाएगी । सूची जारी होने पर निर्धारित तिथि तक संबंधित प्रवेशार्थियों को अपने मूल अभिलेखों के साथ स्वयं प्रवेश समिति के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात प्रवेशार्थी को प्रवेश संस्तुत होने पर प्रवेश शुल्क निर्धारित तिथि तक आनलाइन जमा करना होगा । निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त माना जाएगा। तत्पश्चात प्रतिक्षारत आवेदक को प्रवेश दे दिया जाएगा।

9. प्रवेश लेने के उपरांत संकाय / विषय परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा ।

10. प्राचार्य को बिना कोई कारण प्रवेश न देने / निरस्त करने का अधिकार होगा ।

11. प्रवेश की अंतिम तिथि सभी कक्षाओं के लिए है, लेकिन जिनकी परीक्षा फल बाद में घोषित होंगे उनसे संबंधित सभी कक्षाओं के लिए कक्षा में प्रवेश रिजल्ट घोषित होने के 20 दिन के अंदर तक होंगे। यह सुविधा केवल स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं के लिए होगी ।

12. अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

13. अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछड़े वर्ग / विकलांग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)के आरक्षण श्रेणी में आच्छादित होने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।

14. महाविद्यालय की गतवर्ष के विद्यार्थियों को आवेदन पत्र के साथ विगत परीक्षा की स्व प्रमाणित / सत्यापित अंक तालिका (जिसे साक्षात्कार के समय मूल प्रति में प्रस्तुत करना होगा ) जमा करना होगा ।

15. महाविद्यालय की पूर्व छात्र अगली कक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष से अदेय प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें | अन्यथा उनके प्रवेश पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा ।

16. विभिन्न संकायों / विषयों की संभावित प्रवेश हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरे जाने आवश्यक है ताकि आवेदक अपनी योग्यताअनुसार वांछित संकाय / विषय में प्रवेश प्राप्त कर सकें। जैसे यदि किसी छात्र / छात्रा को यह आभास होता है कि उसका विज्ञान संकाय या वाणिज्य संकाय में प्रवेश नहीं हो सकता है तो वह उन दोनों संकायों की अतिरिक्त कला संकाय में भी प्रवेश के लिए पृथक आवेदन जमा कर सकता है। आवेदन पत्र एक विषय / संकाय से दूसरे विषय / संकाय में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा ।

17.स्नातक स्तर की विभिन्न कक्षाओं के लिए मेरिट के आधार पर निर्धारत सीटों के लिए प्रवेश समितियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश संस्तुत किये जाते हैं । साक्षात्कार एवम प्रवेश स्वीकृति की सूचना नोटिस बोर्ड वेबसाइट द्वारा दी जाएगी पृथक से कोई सूचना नही दी जाएगी ।

18. प्रवेश के लिए संस्तुत किये गये प्रवेशार्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे निर्धारित तिथि के अंदर शुल्क आनलाइन जमा कर प्रवेश एडमिशन प्राप्त कर लें प्रवेश शुल्क रसीद वह संबंधित कक्षाओं में विषय वार प्राध्यापक को दिखा कर अपना नाम लिखवा ले।

19. किसी भी प्रवेशार्थी का आवेदन पत्र स्वीकृत करने या बिना कारण बताए अस्वीकृत निरस्त करने का अधिकार प्राचार्य को है किसी भी छात्र छात्रा द्वारा गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने या किसी भी आवश्यक तथ्य को छुपाने की जानकारी प्राचार्य को प्राप्त होने पर उसका प्रवेश अस्वीकृत या निरस्त कर दिया जाएगा।

20. जिन छात्र-छात्राओं की गतिविधियां अनुशासन मंडल प्रशासन की दृष्टि से अवांछनीय है उन्हें प्रवेश लेने से रोका जा सकता है ।

21. महाविद्यालय में प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने तथा प्रवेश की अंतिम तिथि वही होगी जो श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित होगी ।

22. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्र छात्रा को प्रवेश आवेदन पत्र के साथ एंटी रैगिंग संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा ।

23. सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु 90% सीटें उत्तराखंड के निवासियों के लिए होगी अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अधिकतम 10% स्थानों पर वरीयता सूचकांक के आधार पर प्रवेश दे होगा ।

24. अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को प्रवेश पूर्व अपने जिले के पुलिस अधीक्षक थानाध्यक्ष से पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र हस्ताक्षर नाम एवं शील सहित प्रस्तुत करना होगा ।

25. अन्य राज्यों के प्रवेश आढ़तियों को बी. ए. प्रथम वर्ष, बी. कॉम. प्रथम वर्ष एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक सक्षम अधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित करवाकर प्रस्तुत करना होगा ।

26. प्रवेश शुल्क जमा करने के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क वापस नहीं होगा ।

27. प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रवेशार्थी के अभिभावक का स्थानांतरण देहरादून तहसील के अंतर्गत होता है तो ऐसे प्रवेशार्थी को रिक्त स्थान होने पर ही प्रवेश पर विचार किया जा सकता है।

28. अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुके प्रवेशार्थी को इस महाविद्यालय में प्रवेश देय नहीं होगा ।

29. महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार एक ड्रेस कोड लागू होगा जो निम्नानुसार है। धूमिल सफेद (ऑफ वाइट् ) कमीज, भूरा पैंट (ब्राऊन चॉकलेट् ), काली स्वेटर, छात्र – काले जूते छात्रा – भूरा चॉकलेट कुर्ता, धूमिल सफेद ( ऑफ वाइट) सलवार, ऑफ वाइट दुपट्टा, काली स्वेटर,काले जूते